दोस्तो अगर आप Youtube पर funny Videos देखते है तो आपने Carryminati का नाम तो सुना ही होगा। carryminati इंडिया के सबसे पसंदीदा Roasting चैनल है जिसे दिल्ली का एक 20 वर्षीय लड़का Ajey Nagar चलाता है। आज के इस ब्लॉग मैं "Carryminati Biography in hindi" बताने वाला हूँ।
Ajey Nagar यानी Carryminati Youtube की दुनिया का वो सितारा जो अपनी मेहनत और कठिन लगन के कारण हर युवा के दिल पर राज कर रहा है। कहते है सफलता एक दिन मैं नही मिलती, पर एक दिन जरूर मिलती है। ठीक उसी तरह Carryminati को भी ये सफलता एक दिन मैं नही मिली। उनकी इस सफलता के पीछे बहुत सालो की कड़ी मेहनत है।
आज मैं यहां Ajey Nagar यानी carryminati Biography in hindi लिख रहा हूँ।
अगर आप नही जानते कि carryminati कौन है तो आज का ये ब्लॉग पूरा पढ़िए आपको पता चल जाएगा कि carryminati कौन है और वो भारत मे इतना प्रसिद्ध क्यों है।
CarryMinati Biography in hindi | Carryminati Success Story 2021
दोस्तो Ajey Nagar यानी Carryminati का जन्म 1999 मैं फरीदाबाद के एक मिडिल क्लास परिवार मे हुआ था।
Carryminati का बचपन अपने दोस्तों के साथ फरीदाबाद की गलियों मैं फुटबाल खेलते बिता है। carryminati को बचपन से ही फुटबाल खेलने का बहुत शोंक था।
Carryminati earlier Education
Carryminati की शुरुआती पढ़ाई Delhi public School मैं हुई थी। carryminati का पढ़ाई लिखाई मैं थोड़ा सा भी मन नही लगता था , वो बचपन से ही creative और हंसमुख स्वभाव के थे। और वो अपनी जिंदगी मैं कुछ creative करना चाहते थे।
Carryminati Youtube Journey
स्कूल समय मैं carryminati अपने दोस्तों के फ़ोन से Youtube पर फुटबाल ट्यूटोरियल देखा करते थे। वही से उन्हें youtube का Idea आया और उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र मैं Steal the Fearzz नाम से एक Youtube चैनल शुरू किया। इस चैनल पर Carryminati फुटबॉल से related videos डाला करते थे।
पर शुरुआती दिनों मैं उनकी videos पर मात्र 200 से 400 views ही आते थे। इसके बाद उन्होंने बहुत सारे Youtube Channel शुरू किए, लेकिन अभी तक Carryminati को हर तरह से नाकामयाबी ही हाथ लग रही थी।
बाद मैं Carry ने CarryDeol के नाम से एक चैनल शुरू किया जिस पर वो फिल्मो के clips उठा कर उन्हें अपनी अलग अलग आवाजो मैं Dub किया करते थे। और साथ ही इस चैनल पर Carryminati Gaming वीडियोस भी डालने लगे, पर उस समय भारत मे Gaming का इतना स्कोप नही था तो उनका ये आईडिया भी फ्लॉप हो गया।
Carryminati life Turning Point
एक दिन Ajey Nagar (Carryminati) यूट्यूब पर वीडियो देख रहे थे, तभी उनको एक इंग्लिश यूट्यूब चैनल दिखा जिसका नाम leafyisShare था, इस चैनल पर गेमिंग वीडियोस के साथ Roasting का content था जो carryminati को बहुत पसंद आया और इंडिया मैं अभी तक इस तरह का कोई चैनल भी नही था।
इसके बाद carryminati ने अपने Youtube Channel का नाम carrydeol से बदल कर carryminati रख दिया, और इस चैनल पर वो roasting वीडियोस डालने लगे जो लोगो को बहुत पसंद आने लगी।
उस समय इंडिया मैं BB ki vines चैनल बहुत फेमस था , Carryminati ने इस चैनल की एक Roast video बना कर Youtube पर अपलोड कर दी। देखते ही देखते यह वीडियो इतनी ज्यादा viral हो गयी थी Carryminati लोगो की नज़रों मैं आने लगे और लोग उन्हें जानने लगे, Ajey Nagar को इसी का इंतेजार था। इसके बाद Carry एक के बाद एक लगातार वीडियो अपलोड करने लगे और ये वो समय था जब Carryminati की हर वीडियो वायरल हो रही थी।
इसी बीच Carryminati ने एक AIB BACKCHOD की Youtube वीडियो पर roast बनाया था जो काफी वायरल हुआ पर इस बार AIB वालो ने carryminati के चैंनल पर 3 strike भेज दी जिसके कारण carry का चैनल और youtube Carrier खत्म होने वाला था। पर carryminati के fans की एकता ने इन तीनो strike को wapish लेने के लिए AIB को मजबूर कर दिया। इस घटना के बाद carryminati ने आज तक हार नही मानी और वो अपने कदम आगे ही बढ़ाते चले गए। आज carryminati को इंडस्ट्री के बड़े बड़े दिग्ज लोग जानते है। और हॉलीवुड मैं भी carryminati ने अपनी एक पहचान बना ली है।
Carryislive दूसरा चैनल
Carryminati roast चैनल के इलावा एक ओर चैनल चलते है जो कि एक gaming channel है। इस channel का नाम carryislive है। जहाँ carry games खेलते हुए लाइव स्ट्रीम करते है जो कि बहुत ही फनी होती है। इस चैनल पर carry रोजाना आपको live नज़र आ जाएंगे।
Carryminati Family
Carryminati की फैमिली मैं उनके माता पिता और carryminati के इलावा उनके 2 ओर भाई है। जिनमे से उनका एक भाई Music बनाता है। Carryminati का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना yalgaar उनके भाई ने ही produce और compose किया है। एक कॉन्फ्रेंस मैं जब carry से उनकी girlfriend के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो अभी single है।
Carryminati Monthly income
Carryminati की महीने की कमाई बता पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि उनकी कमाई का सिर्फ एक जरिया नही है। carryminati के पास कमाई के अलग अलग रास्ते है जो उन्होंने आज तक किसी को नही बताया। अगर हम बात करे Carryminati Youtube चैनल की महीने की कमाई की तो वो एक Website (SocialBlade) के मुताबिक 7 लाख से 10 लाख के बीच है।
Carryminati Bollywood entry
अभी वर्तमान समय मे carryminati की Bollywood मैं entry हो चुकी है। अभी हाल ही मैं Ajay devgan Films Company द्वारा release हुई मूवी The Big Bull मैं उनके एक गाने yalgaar को पूरी फिल्म के theme song के रूप मे आप सुन सकते है। ये bollywood मैं उनका पहला गाना था।
अभी वर्तमान समय मैं Carryminati इतने ज्यादा sucess हो चुके है कि आज उनको बहुत सारे इंडस्ट्री के ऑफर्स आ रहे है। ये सब carryminati ने एक दिन मैं हासिल नही किया इसके पीछे Carry की सालो की मेहनत है। आज हमने आपको Carryminati की पूरी Biography हिन्दी मे बताई है ताकि आप भी उनके जीवन से कुछ सिख सके।
इस ब्लॉग मैं हमने दुनिया के लगभग सभी Sucessful peoples की जीवनी लिखी है। जिन्हें पढ़ कर आप अपने आत्मविश्वास को जगा सकते है।